Japan Earthquake: जापान में फिर जोरदार भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर आंकी गई इतनी तीव्रता, डेंजर जोन में आता है यह देश
by
written by
18
Japan Earthquake: जापान में एक बार फिर भूकंप से धरती कांपी है। रात करीब 8.30 बजे यह भूकंप आया। झटके महसूस करते ही लोग घबराकर बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 थी। जापान भूकंप के डेंजर जोन में आता है। भूकंप और सुनामी से इस देश के लोगों को काफी तबाही भी झेलना पड़ी है।