होटल द मैंगो’ का शुभारंभ किया कैबिनेट मंत्री श्री बृजेश पाठक ने

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10India। राजधानी में मंगलवार को होटल द मैंगो इन का का भव्य शुभारम्भ हुआ। आशियाना के सेक्टर जी में स्थित होटल द मैंगो का भव्य शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने किया। होटल द मैंगो में मेहमानों के रुकने के लिए भव्य व सुसज्जित कमरे, समारोह आदि के लिए बैंक्वेट हाल, भव्य वातावरण में भोजन का लुत्फ उठाने वालों के लिए दो रेस्टोरेंट जिनमें से एक रूफटॉप है व साथ ही केक और डेजर्ट्स के शौकीनों के लिए बेकरी भी उपलब्ध है। होटल मेनू में लजीज व्यंजनों की एक विस्तृत वैरायटी उपलब्ध है, जिनमें अवधी, मुगलई, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, इटेलियन आदि व्यंजन शामिल हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए होटल की सीईओ व एमडी सुश्री निकिता कालरा ने बताया, “राजधानी के इस इलाके में हमेशा से आवश्यकता थी कि एक ऐसा लक्ज़री होटल हो जो टूरिस्ट्स, बिजनेस कम्युनिटी और आम लोगों के बजट के अनुरूप हो।

इसी तथ्य का ध्यान रखते हुए हमने मैंगो होटल की नींव रखी और आज इसका शुभारंभ माननीय मंत्री जी के कर कमलों से हुआ है। होटल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है और मुझे पूरा भरोसा है कि एयरपोर्ट और इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित होने से लखनऊ आने वालों को होटल मैंगो में रुकने और स्वादिष्ट भोजन का सुखद अनुभव मिलेगा। साथ ही आसपास के इलाके के लोगों को भी भव्य वातावरण में लंच और डिनर का आनंद उठाने के लिए यह एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित होगा। हमें विश्वास है कि हम अपने मेहमानों और ग्राहकों की उम्मीद पर खरे उतरेंगे और उनकी बदलती जरूरतों के मुताबिक होटल में नए इनोवेशन जोड़ते रहेंगे।”
इस अवसर पर बॉलीवुड सिंगर श्री वैभव कुंद्रा व फ़िल्म प्रोड्यूसर श्री अनिरुद्ध कुंद्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

You may also like

Leave a Comment