नेत्र रोग विभाग के डाॅक्टर छुट्टी पर गए, चौकीदार फरार

by Vimal Kishor

बलरामपुर अस्पताल नेत्र रोग विभाग में लेंस, ऑपरेशन के नाम पर वसूली का मामला

 

लखनऊ,समाचार10 India। बलरामपुर के नेत्र रोग विभाग में रोजाना नए कारनामे उजागर हो रहे हैं। लेंस, ऑपरेशन के नाम पर वसूली और परिचित की दुकान पर चश्मे बनवाने वाले डाॅक्टर और चौकीदार किसी के काबू में नहीं हैं। विश्वस्त सूत्रों की माने तो मामला उजागर होने पर आरोपी डाॅक्टर बिना लिखापढ़ी के तीन दिन पहले अस्पताल के अफसरों को बिना बताए ही छुट्टी पर चले गए। जबकि वसूली और दुकान से लेंस लाने वाले चौकीदार को निदेशक ने विभाग से हटाकर दूसरे वार्ड में ड्यूटी दी तो आरोपी फरार हो गया।

सरोजनी नगर के बुजुर्ग रामजीत यादव व पलटन छावनी के मरीज राजू का अप्रैल में बलरामपुर अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में पुनर्नियुक्ति (संविदा) पर तैनात डाॅ एके वैद्य ने ऑपरेशन किया। रामजीत से डाॅक्टर ने ओटी के बगल कमरे में अपने कर्मचारी से लेंस डालने के नाम पर तीन हजार रुपए वसूले। मरीज की आंख की रोशनी नहीं आई। मरीज राजू का भी इसी डाॅक्टर ने ऑपरेशन किया, लेकिन आंख की रोशनी नहीं आई।

अब मामले का खुलासा हुआ और बलरामपुर के निदेशक ने जांच करवाना शुरू किया तो नया मामला सामने आया। उन्हें पता चला कि आरोपी डाॅक्टर तीन-चार दिन से छुट्टी पर है। उसने आला अफसरों को छुट्टी के बारे में लिखित कोई जानकारी नहीं दी। विभागीय डाॅक्टरों को परिवार में कुछ अनहोनी की बात कहकर अचानक ओपीडी से ही डाॅक्टर फरार हो गए।

निदेशक ने परिचित की दुकान से चश्मा बनवाने, ओटी में लेंस लाने और मरीजों की आंख की जांच करने वाले चौकीदार फिरोज को तीन दिन पहले नेत्र रोग से हटाकर दूसरे वार्ड व दूसरे विभाग में ड्यूटी करने के आदेश दिए।

लेकिन विभागीय डाॅक्टरों का मुंह लगा और मोटी कमाई करने वाला संविदा चौकीदार फिरोज नेत्र रोग विभाग के अलावा कहीं और ड्यूटी करने को राजी नहीं है। हटाए जाने के बाद से चौकीदार भी फरार हो गया है। वह ड्यूटी करने नहीं आ रहा है।

बलरामपुर अस्पताल,निदेशक,डाॅ रमेश गोयल, नेत्र रोग विभाग के मामले की गंभीरता से देखा जा रहा है। आरोपियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच के साथ ही नेत्र रोग विभाग की प्रमुख को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

You may also like

Leave a Comment