बलरामपुर अस्पताल के नेत्र रोग विभाग का मामला

by Vimal Kishor

पहले भी हो आंख की रोशनी गवां चुके हैं मरीज

 

 

लखनऊ,समाचार10 India ।राजधानी लखनऊ   बलरामपुर अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में गरीब मरीजों की आंख के ऑपरेशन के नाम पर वसूली का खेल काफी समय से चल रहा है। यही नहीं वसूली के इस घिनौने खेल में कुछ मरीज अपनी आंख की रोशनी गवां चुके हैं। रोशनी जाने के बाद मरीजों ने अस्पताल के अफसरों से शिकायतें कीं। लेकिन किसी भी डाॅक्टर और इस खेल से जुड़े कर्मचारियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। यही वजह है कि विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, एक रिटायर कर्मचारी से लेकर डाॅक्टरों के हौंसले बुलंद हैं।

सरोजनी नगर के बुजुर्ग रामजीत यादव ने मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अफसरों से शिकायत की। उनका आरोप है कि मामले पुनर्नियुक्ति पर नौकरी कर रहे डाॅक्टर ने 18 अप्रैल को उनकी आंख का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के नाम ओटी के बाहर दूसरे कमरे में छह हजार से शुरू हुई वसूली तीन हजार रुपए पर आकर रुकी। मरीज की पत्नी से तीन हजार रुपए लेने के बाद ही ऑपरेशन किया। लेकिन मरीज की आंख की रोशनी नहीं आई तो पीड़ित ने शिकायत की।

सीतापुर रोड स्थित पलटन छावनी निवासी असरफ अली के बेटे राजू (45) का भी 13 अप्रैल को भर्ती करके ऑपरेशन किया गया। पीड़ित का आरोप है कि पुनर्नियुक्ति (संविदा) पर तैनात डाॅक्टर ने ऑपरेशन किया, लेकिन आंख की रोशनी पहले जैसे नहीं आई। राजू ने डाॅक्टर से शिकायत की तो उन्होंने कुछ माह दवा खाने के बाद रोशनी आने की बात कहते हुए मरीज को चलता कर दिया।

ऐसा ही मामला फरवरी के शुरुआती सप्ताह में मलिहाबाद के मोहम्मद नगर निवासी राम खेलावन के साथ हुआ। बलरामपुर ने नेत्र रोग विभाग की महिला डाॅक्टर ने पांच फरवरी को ऑपरेशन किया। सात को पट्टी खोली गई तो उसकी आंख की रोशनी नहीं आई। उसने महिला डाॅक्टर को बताया तो गुपचुप तरीके से मामला दबाते हुए सिंगार नगर के एक नेत्र अस्पताल में मरीज को भेज दिया। वहां मरीज से 10 हजार रुपए लेकर महिला डाॅक्टर ने ऑपरेशन किया। इस मामले में पीड़ित ने बलरामपुर अस्पताल में शिकायत की थी, लेकिन अस्पताल में कोई सुनवाई नहीं हुई।

ऐसे कई मामले होने और अस्पताल के आला अफसरों द्वारा सख्त कार्रवाई न करने से ही बलरामपुर अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में ऑपरेशन, लेंस और चश्मा बनवाने के नाम पर लंबे समय से खेल चल रहा है। बलरामपुर के अफसर चुप्पी मारकर बैठे हैं।

You may also like

Leave a Comment