रुदौली विधायक ने किया नशे पर प्रहार

by Vimal Kishor

 

रुदौली,समाचार10 India। जनपद अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम सभा बारी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान जहां कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वही दूर-दूर तक से आए लोगों ने सजी झांकी की सराहना की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव भी शामिल हुए. इस दौरान उनका सम्मान भी किया गया. समाजसेवी विजय कुमार गुप्ता एवं प्रधान प्रतिनिधि रमेश गुप्ता ने उनको मोमेंटो और पुष्पगुच्छ दिया.

मंच पर पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए नशे पर करारा प्रहार किया.उन्होंने कहा कि जब तक नशे से समाज को मुक्त नहीं किया जा सकता, तब तक युवाओं का पूरी तरह से उत्थान कर पाना मुश्किल है.विधायक ने तमाम और मुद्दों पर भी अपने विचार व्यक्त किया, भ्रष्टाचार और राजनीतिक मतभेद पर कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश तभी लगाया जा सकता है जब राजनीतिक मतभेद दूर कर लिए जाएं. समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए यह जरूरी है कि आपसी झगड़े दूर किए जाएं.

उन्होंने समाजसेवी विजय कुमार गुप्ता का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान तमाम प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान रेखा रावत, मोहम्मद इदरीश, रिखी राम, अनिल, दुर्गेश गुप्ता और फूलचंद की मौजूदगी बनी रही।

You may also like

Leave a Comment