आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन ने सफाई कर्मियों को दिया सैनिक का दर्जा…

by Vimal Kishor

लखनऊ, समाचार10 India।एक तरफ जहां 15 अगस्त 2022 को पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा था वही हर घर तिरंगे का अभियान भी जोर शोर से चल रहा था उसी बीच हमारे देश मे एक ऐसा वर्ग भी है जिसे वो सम्मान अभी तक नही मिला असल मे वो जिसका हकदार है उन्ही सफाई कर्मियों को सफाई सैनिक का दर्जा देकर आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन द्वारा दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, आजादी के अमृत महोत्सव के दिन सम्मानित किया गया ये जानकारी संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष अमित नायाब ने हमे दी उन्होंने बताया कि आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन के तत्वावधान आजादी के अमृत महोत्सव पर एक वर्ग ऐसा है।

जो आजाद तो हो गया पर पूर्ण रूप से अभी आजाद नहीं हुआ है जिन्हें आज 75 वर्ष के बाद भी छुआछूत जैसी घटनाओं से जूझना पड़ता है उन्हीं सफाई सैनिकों व सफाई नायक को आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया उनका कहना था कि 1857 की क्रांति से अब तक सफाई कामगर वर्ग हमेशा देश के बचाओ में आगे आजतक खड़ा हुआ है।

संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित नायब ने बताया कि अगर आज देश अमृत महोत्सव का मजा चख रहा है तो उसमें भी इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है और तो और इस वर्ग ने करोना कॉल में भी पूरी ईमानदारी से काम किया। हमें उनका सम्मान और आदर के साथ-साथ उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि हमारी फाउंडेशन ने ऐसे सफाई सैनिकों को सम्मान देकर अमृत महोत्सव मनाया है।

You may also like

Leave a Comment