7
त्रिशूर (केरल) : भारत में कोरोना संकट समाप्त होने से पहले ही मंकीपॉक्स का कहर शुरू हो गया है। केरल में युवक की मौत के मामले में युवक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई। जानकारी मिली है कि युवक यूएई से भारत लौटा था।