– समाचार 10 India,मुंबई। पिछले साल से लेकर अब तक लगातार कोरोना महामारी की वजह से शिक्षा,स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रोजगार तलाशने वाले विद्यार्थियों के लिए SAIL ने कुछ भर्तियां निकाली है और इनके ऑनलाइन फार्म अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 मई है। बता दें कि, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रोफिशिएंसी नर्स ट्रेनी के 83 पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
जानकारी विस्तार से
आवेदन कर्ता के पास बीएससी नर्सिंग में डिग्री या फिर डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास इंटर्नशिप सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले किसी भी कैंडिडेट्स की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
लेकिन रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, इन पदों के लिए आपको सिर्फ इंटरव्यू देना होगा और इंटरव्यू का शेड्यूल वेबसाइट पर मिल जाएगा।
3 मई से 17 मई तक आप ऑनलाइन फार्म अप्लाई कर सकते है।
इन पदों के लिए सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 8000 रुपए स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते है।
…....SAIL Recruitment Notification for the Nurse Posts released. ..