आगरा। आगरा के मणप्पुरम गोल्ड डकैती केस में शुक्रवार की तड़के एक और एनकाउंटर हुआ है। इस एनकाउंटर में घायल होने के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी संतोष जाटव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक किलोग्राम सोना और 63 हजार रुपए कैश बरामद किया है। पुलिस को इस मामले में अब गैंग के सरगना नरेंद्र उर्फ लाला की तलाश है। लाला की तलाश में लगातार छापामारी की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछली 17 जुलाई को कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती डालकर करोड़ों का सोना और छह लाख रुपए लूट लिए थे। इस बड़ी डकैती में शामिल अपराधी मनीष पांडेय और निर्दोष को पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही मुठभेड़ में मार गिराया था। डकैती कांड में शामिल रहे तीसरे अपराधी प्रभात शर्मा ने कमला नगर थाने में पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश संतोष जाटव के बारे में एक मुखबिर के जरिए जानकारी मिली थी। उसकी मूवमेंट कमला नगर क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद कमलानगर के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने पुलिस टीम के साथ मनोहरपुर के पास संतोष जाटव की घेराबंदी की। पुलिस के मुताबिक संतोष ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग से इसका जवाब दिया। इस फायरिंग में संतोष यादव के दाहिने पैर में गोली लगी और वह बाइक से गिर गया। इसके बाद पुलिस ने संतोष जाटव को गिरफ्तार कर लिया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है।
