लाउडस्पीकर उतरवाने में बरेली अव्वल व कानपुर फिसड्डी; अब तक एक लाख से ज्यादा उतरवाये या आवाज की कम

by Vimal Kishor

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाने और आवाज कम कराने में बरेली जोन अव्वल रहा है, वहीं कानपुर जोन सबसे पीछे। इधर करीब एक सप्ताह से चल रहे प्रदेशव्यापी अभियान की रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय ने शासन को सौंप दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल 1,14,237 लाउडस्पीकरों को उतरवाया और उनकी आवाज कम की गई है।

गृह विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अभियान चला। विभिन्न धर्म स्थलों से 53942 लाउडस्पीकर उतारे गए और 60295 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि कार्रवाई के मामले में बरेली जोन अव्वल रहा। यहां सबसे अधिक 16682 लाउडस्पीकर हटाए गए और 17204 की आवाज कम कराई गई। वहीं, सबसे कम कार्रवाई कानपुर जोन में हुई कुल 1681 लाउडस्पीकर हटाए गए और 2650 की आवाज कम कराई गई है।

लखनऊ में हटाए गए 718 लाउडस्पीकर:
लखनऊ कमिश्नरेट में सबसे अधिक 718 लाउडस्पीकर हटवाए गए और 2120 की आवाज कम कराई गई। वाराणसी में 230 लाउडस्पीकर उतरवाए गए और 313 की आवाज कम कराई गई।

इस तरह चला अभियान

जोन या कमिश्नरेट – लाउडस्पीकर हटाए गए – ध्वनि कम की गई

आगरा जोन – 1948 – 2718
मेरठ जोन – 10376 – 9960
बरेली जोन – 16682 – 17204
लखनऊ जोन – 6966 – 7104
कानपुर जोन – 1681 – 2650
प्रयागराज – 3123 – 3448
गोरखपुर जोन – 5662 – 8517
वाराणसी जोन – 5992 – 5223
कानपुर कमिश्नरेट – 311 – 420
लखनऊ कमिश्नरेट – 718 – 2120
गौतमबुद्ध नगर – 253 – 618
वाराणसी कमिश्नरेट – 230 – 313
कुल – 53942 – 60295

You may also like

Leave a Comment