ईद का नहीं दिखा चांद, अब तीन को मनाई जाएगी ईद; लखनऊ में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

by Vimal Kishor

लखनऊ। रविवार की शाम से ही मौलाना चांद के दीदार के लिए आसमान की ओर से टकटकी लगाए देख रहे थे। हर कोई खुले आसमान में चांद की एक झलक पाने को बेकरार था। मरकजी चांद कमेटियों ने जब देर शाम चांद न दिखने का एलान किया तो एक ओर से रोजेदाराें में ईद न होने की उदासी थी तो दूसरी ओर 30वें रोजे पर एक दिन और अल्लाह की इबादत करने का मौका मिलने की खुशी थी। 30 दिन का रोजा रहने का मौका मिलने पर रोजेदारों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

इमाम ईदगाह माैलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि रविवार को चांद नहीं दिखाई दिया जिसकी वजह से ईद अब मंगलवार को होगी। ऐसे में रोजेदार 30वां रोजा सोमवार को भी रख सकेंगे। मौलाना ने नमाज के साथ ही अमन की दुआ करने की अपील की है। शिया धर्म गुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने देर शाम चांद न दिखाई देने और मंगलवार को ईद होेने की घोषणा की। वहीं पुराने लखनऊ और अमीनाबाद सहित सभी बाजारों में ईद की खरीदारी शुरू हो गई। सोमवार को भी खरीदारी होगी।

प्रमुख मस्जिदों में कल होगी ईद की नमाज का समय

सुबह 6:30 बजे, मस्जिद अखाड़े वाली, बिल्लौचपुरा
मस्जिद अबू बक,भोलानाथ कुआं
सुबह सात बजे, तकवियतुल ईमाना मस्जिद, नादान महल रोड
सुबह सात बजे, एक मिनारा,अकबरी गेट
सुबह 7:30 बजे, मस्जिद सिद्दिकिया,हाता भीकम खां
सुबह आठ बजे, मस्जिद उमर, बिल्लौचपुरा
सुबह आठ बजे, पीली मस्जिद लाटुश रोड
सुबह 8:30 बजे, दरगाह शाहमीना शाह मस्जिद, चौक
सुबह 8:30 बजे, मस्जिद अनस, कच्चा पुल
सुबह 8:30 बजे, इंदारे वाली मस्जिद, मेंहदीगंज
सुबह 8:30 बजे, मस्जिद कादिर खां, तालकटोरा
सुबह 8:30 बजे, हमीदी मस्जिद, एवररेडी
सुबह नौ बजे,चांद वाली मस्जिद, तालकटोरा
सुबह 10 बजे, ईदगाह, ऐशबाग

You may also like

Leave a Comment