Bank Holidays : पड़ने वाली हैं बैंकों की लगातार छुट्टियां, अगले 12 दिनों तक नहीं होगा काम-काज, देख लें लिस्ट

by Ashutosh

Bank Holidays : अगले कई दिनों तक लगातार देश में अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. अगले 5 दिनों तक तो लगातार ही बैंक बंद रहने वाले हैं. उसके बाद एक दिन छोड़कर फिर अगले 6 दिनों तक छुट्टियां पड़ रही हैं.

नई दिल्ली: 

Bank Holidays in July, 2021 : अगर आपको अगले कुछ दिनों में बैंक से कोई काम है, तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, अगले कई दिनों तक लगातार देश में अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. अगले 5 दिनों तक तो लगातार ही बैंक बंद रहने वाले हैं. उसके बाद एक दिन छोड़कर फिर अगले 6 दिनों तक छुट्टियां पड़ रही हैं.

इनमें से कई छुट्टियां वीकेंड की हैं तो कुछ छुट्टियां कुछ त्योहारों के पड़ने से होंगी. आप नीचे की लिस्ट में पूरी डिटेल देख सकते हैं-

कब-कब, कहां हैं छुट्टियां

10 जुलाई- महीने का दूसरा शनिवार

11 जुलाई- रविवार

12 जुलाई- कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इंफाल)

13 जुलाई- भानू जयंती (सिक्किम)

14 जुलाई- द्रुकपा त्शेची (Drukpa Tsheshi) (गंगटोक)

15 जुलाई- कोई छुट्टी नहीं है.

16 जुलाई- हरेला (देहरादून)

17 जुलाई- U Tirot Sing Day/खरची पूजा (अगरतला, शिलॉन्ग)

18 जुलाई- रविवार

19 जुलाई- गुरू रिमपोछे की थंगकर शेचु (Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu) (गंगटोक)

20 जुलाई- बकरीद (पूरे देश में)

21 जुलाई- ईद-उल-जुहा (पूरे देश में)

इसके बाद इस महीने तीन और छुट्टियां पड़ेंगी, जिसमें दो वीकेंड की छुट्टी और एक त्योहार की छुट्टी है.

24 जुलाई- चौथा शनिवार

 

25 जुलाई- रविवार

31 जुलाई- केर पूजा

You may also like

Leave a Comment