32
जयपुर, 30 नवंबर। मिलिए इनसे। ये हैं प्रेमसुख बिश्नोई। सरकारी स्कूल-कॉलेज में पढ़कर आईएएस बन गए हैं। इनके आईएएस बनने की कहानी हर किसी युवा के लिए प्रेरणादायी है। प्रेमसुख बिश्नोई राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से लेकर चंबल बीहड़ तक के इलाके में सेवाएं दे चुके हैं।