212
लंदन, 26 अक्टूबर। रंग-बिरंगा चश्मों का फैशन आज का नहीं बल्कि सालों पुराना है। सैकड़ों साल पहले के राजा-महाराजा और उनकी पत्नियां भी फैशन के लिए हीरे-पन्ना जड़े चश्मे पहना करती थीं। ये अलग-अलग रंग और स्टाइल के हुआ करते थे।