
मुम्बई,समाचार10India। पिछले 25 गौरवशाली वर्षों से Star Plus भारतीय टेलीविजन का सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय घर बना हुआ है। दर्शकों की देखने की आदतों को आकार देने से लेकर सांस्कृतिक पड़ाव रचने और देश के सबसे आइकॉनिक शोज़ देने तक, स्टार प्लस ने भारतीय टीवी को नई पहचान दी है। भारत के सबसे बड़े और मनोरंजक चैनलों में अपनी जगह पक्की करते हुए, स्टार प्लस आज भी लाखों लोगों के लिए टेलीविजन की परिभाषा तय करता है। हर साल इसके सबसे बहुप्रतीक्षित पलों में से एक होता है Indian Television Academy Awards का भव्य आयोजन, जहां दर्शक कहानियों, सितारों और शानदार प्रस्तुतियों के जश्न के साक्षी बनते हैं। आईटीए अवॉर्ड्स के साथ स्टार प्लस का लंबे समय से जुड़ाव इस विरासत को और मजबूत करता है। स्थापना से ही इन अवॉर्ड्स का प्रसारण स्टार प्लस पर होता आ रहा है।
वर्षों में यह मजबूत साझेदारी आईटीए अवॉर्ड्स को एक राष्ट्रीय उत्सव में बदल चुकी है, जो टेलीविजन की बेहतरीन उपलब्धियों को देश के हर कोने तक पहुंचाती है और उन रचनाकारों व कलाकारों को सम्मान देती है, जिनकी वजह से ये कहानियां जीवंत बनती हैं। साल 2025 में इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स ने भारतीय टेलीविजन में उत्कृष्टता के 25 शानदार साल पूरे करते हुए अपनी भव्य सिल्वर जुबली का जश्न मनाया। यह ऐतिहासिक शाम कहानी कहने की कला, प्रतिभा और टेलीविजन की चमक का शानदार उत्सव बनकर सामने आई, जहां अलग-अलग पीढ़ियों के दिग्गज एक साथ नजर आए और आईटीए की प्रतिष्ठा को और ऊंचा किया। जश्न की शुरुआत शाही अंदाज़ में हुई, जब रेड कार्पेट ग्लैमर, विरासत और नए दौर की स्टारडम से जगमगा उठा। इस शाम की अगुवाई फिल्म और टेलीविजन की जानी-मानी हस्तियों ने की, जिनमें Alia Bhatt, Sonali Bendre, Ayesha Jhulka, वरिष्ठ अभिनेता और सांसद Shatrughan Sinha, Jayati Bhatia और Neena Gupta शामिल रहीं।
इनकी मौजूदगी ने भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के मजबूत रिश्ते को उजागर किया। इस यादगार रात की शोभा और बढ़ी दमदार कलाकारों की मौजूदगी से, जिनमें Manish Paul, Shivaji Satam, Mona Singh, Munawar Faruqui, Boman Irani, Rajat Bedi और Manoj Bajpayee शामिल थे—ये सभी भारत के मनोरंजन जगत को आकार देने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। सिल्वर जुबली संस्करण में मौजूदा टेलीविजन पीढ़ी की भी शानदार मौजूदगी रही, जहां स्टार प्लस के लोकप्रिय चेहरे रेड कार्पेट पर खास छाप छोड़ते नजर आए। आईटीए अवॉर्ड्स के प्रसारण घर के रूप में स्टार प्लस के साथ, 25वां संस्करण रचनात्मकता, नवाचार और उत्कृष्टता को सम्मान देने की आईटीए की अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण बना। अतीत को सम्मान, वर्तमान का उत्सव और भविष्य के लिए मंच तैयार करने वाली यह रात वाकई यादगार रही। टेलीविजन की सबसे बड़ी रात के साथ जश्न मनाइए! 25वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स देखिए 31 दिसंबर, शाम 7:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर!

