BLS इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस उत्सव

बच्चों की प्रस्तुतियों और उल्लासपूर्ण माहौल ने सभी का मन मोहा

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10India। BLS इंटर कॉलेज, ठाकुरगंज में  क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहाँ बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, गीत-संगीत और नाट्य रूपांतरण के माध्यम से क्रिसमस का संदेश प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने सांता क्लॉज़, क्रिसमस कैरोल, तथा प्रेम, भाईचारे और सेवा की भावना पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उमंग साफ़ झलक रही थी। विद्यालय के मैनेजर संदीप साहू, डायरेक्टर प्रदीप साहू एवं प्रधानाचार्य रवि किशोर ने बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों, आपसी सद्भाव और नैतिक शिक्षा को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास और सौहार्द का वातावरण बना रहा।

You may also like

Leave a Comment