रूश सिंधु बनीं नवाबी शहर की मेहमान मेकअप के क्षेत्र में शिक्षा ले रहे छात्रों से हुई रूबरू

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10India। मिस इण्डिया इन्टरनेशनल 2025 रूश सिंधु नवाबी शहर की मेहमान बनीं। रूश सिंधु शहर के सिविल हास्पिटल के सामने स्थित लैक्मे एकेडमी पहुंची। जहां उन्होंने मेकअप के क्षेत्र की शिक्षा ले रहे छात्रों से रूबरू हुईं। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत करते हुए अेकअप जगत में अपना योगदान देने के तरीके और हुनर की बारीकियों पर चर्चा की। एकेडमी पहुंचने पर उनका स्वागत एकेडमी के संचालन हसीब हैदर और सदफ हैदर ने किया।

मिस इण्डिया इन्टरनेशनल 2025 रूश सिंधु ने लैक्मे एकेडमी पहुंचने पर बातचीत में अपने फैशन औश्र मॉडलिंग कैरियर के सफर पर कहा कि उन्होंने 13 साल की उम्र में ही मिस इण्डिया बनने का सपना देखा था। इससे पहले जब वह चार वर्ष की थी तब पहली बार स्कूल के मंच पर अपना हुनर दिखाया था। पहली बार लखनऊ आने पर रूश ने बताया कि वह लखनवी व्यंजन का जायका जरूर चखेंगी। उन्होंने बताया कि अपनी सफलता के पीछे का पूरा श्रेय मां, पिता और भाई को जाता है जिन्होंने कदम कदम पर उनका सहयोग किया। रूश ने बताया कि कड़ी मेहनत और तपस्या के बाद वह इस मुकाम पर पहुंची हैं।

You may also like

Leave a Comment