उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन – नई गवर्निंग बॉडी (2025–2029) की घोषणा ।

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। श्याम सिंह यादव(अध्यक्ष) राज्य में शूटिंग खेल के विस्तार, नई संरचनाओं के विकास और नीतिगत दिशा-निर्धारण का नेतृत्व करते हैं। जी.एस. सिंह. (महासचिव )एसोसिएशन के दैनिक प्रशासन, समन्वय, नीतिगत कार्यान्वयन और संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन का दायित्व निभाते हैं। विपुल कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष )संघ की वित्तीय व्यवस्था, बजट, लेखा-परीक्षण और आर्थिक संसाधनों के पारदर्शी उपयोग की जिम्मेदारी संभालते हैं । उत्तर प्रदेश राइफल संघ के चुनाव संपन्न हुए, जिसकी घोषणा रिटायर्ड हाई कोर्ट जज जस्टिस सुरेंद्र विक्रम सिंह राठौड़ ने रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस अनुराग कुमार जी बतौर ऑब्जर्वर तथा ओलंपिक संघ यूपी के जनरल सेक्रेटरी आनंदेश्वर पाण्डेय उपस्थित रहे।

—प्रदेश में 10,000 से अधिक पंजीकृत शूटर, लेकिन समर्पित शूटिंग कॉम्प्लेक्स का अभाव। —-2025–2029 कार्यकाल के लिए नई गवर्निंग बॉडी की आधिकारिक घोषणा लखनऊ, उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक आज लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यकाल 2025–2029 के लिए नवनिर्वाचित गवर्निंग बॉडी की घोषणा की गई। उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव राज्य में शूटिंग खेल के विकास और नई सुविधाओं के विस्तार का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और उन्नति के अवसर मिल रहे हैं । जी. एस. सिंह (महासचिव) एसोसिएशन के प्रशासन, समन्वय और नीतिगत कार्यों को कुशलता से संचालित करते हैं।

वे प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सुचारू रूप से आयोजित कर संगठन को व्यवस्थित दिशा प्रदान करते हैं । विपुल कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के रूप में संघ की संपूर्ण वित्तीय व्यवस्था, वार्षिक बजट निर्माण और लेखा-परीक्षण प्रक्रियाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करते हैं। उनके नेतृत्व में एसोसिएशन आर्थिक संसाधनों के कुशल उपयोग, विकासात्मक परियोजनाओं के वित्त पोषण और खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाओं के वित्तीय प्रबंधन को प्राथमिकता देता है। श्री सिंह आगामी कार्यकाल में आधुनिक शूटिंग कॉम्प्लेक्स की स्थापना सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए वित्तीय रणनीति तैयार करने पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और सुचारु आर्थिक संचालन को बढ़ावा देना उनका प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की आवश्यकताओं के अनुरूप संसाधन उपलब्ध कराना एसोसिएशन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में वर्तमान समय में 10,000 से अधिक पंजीकृत शूटर सक्रिय हैं, जिनमें 25 मीटर पिस्टल सहित विभिन्न शूटिंग विधाओं के खिलाड़ी शामिल हैं। बड़ी संख्या के बावजूद राज्य में अभी तक ऐसा कोई समर्पित शूटिंग कॉम्प्लेक्स उपलब्ध नहीं है जहाँ सभी विधाओं की चैंपियनशिप एक साथ आयोजित की जा सके। एसोसिएशन ने कहा कि प्रदेश में बड़े खेल मैदान मौजूद होने के बावजूद शूटिंग स्पोर्ट्स के लिए आवश्यक सुविधा और संरचना विकसित नहीं हो सकी है। इसी कारण एसोसिएशन लंबे समय से सरकार से एक आधुनिक और एकीकृत शूटिंग परिसर की स्थापना की मांग कर रहा है। घोषणा के अनुसार श्याम सिंह यादव को अध्यक्ष चुना गया है, जो राज्य में शूटिंग खेल के विकास और संरचनात्मक सुधारों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जी.एस. सिंह को मानद महासचिव (Honorary General Secretary) नियुक्त किया गया है, जो एसोसिएशन के प्रशासन और नीतिगत कार्यों का दायित्व संभालेंगे।

जगदीप माधोक वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए हैं एवं विपुल कुमार सिंह को मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. अशोक रैना, रोमी शिव, सतेंद्र सिंह चौहान और प्रभाकर गुप्ता को शामिल किया गया है। संयुक्त सचिव (Administration) का दायित्व आनंद कुमार सिंह को सौंपा गया है। संयुक्त सचिवों की टीम में ए.के. कौशल, अपर्णा चौहान, जय प्रकाश सिंह और दीपक यादव शामिल हैं। गवर्निंग बॉडी के सदस्य के रूप में प्रिंटेंडर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दलजीत सिंह, अंकित त्यागी, अरुण कुमार सिंह, अनीश सिंह यादव, गजेन्द्र राय, सैयद हमज़ा अली, विकास तोमर (बागपत) और नरेंद्र सिंह को शामिल किया गया है, जो संगठन की गतिविधियों और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

You may also like

Leave a Comment