रीजेंसी हॉस्पिटल लखनऊ ने राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस पर जल्दी पहचान और रोकथाम पर दिया जोर

• शैक्षिक कार्यक्रमों और स्क्रीनिंग पहलों के जरिए हॉस्पिटल का लक्ष्य जागरूकता को स्वस्थ भविष्य के लिए सार्थक करना है।

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India।  राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रमुख मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रीजेंसी हॉस्पिटल लखनऊ ने कैंसर के खतरे को कम करने के लिए लाइफस्टाइल संबंधित रोकथाम और जल्दी पहचान को ज्यादा प्रभावी रणनीति के रूप में फोकस किया। इस पहल के जरिए लोगों को यह बताने की कोशिश की गई कि कैसे स्वस्थ आदतों, नियमित जांच, और समय पर मेडिकल देखभाल से कैंसर के पनपने के खतरे को कम किया जा सकता है और लॉन्ग टर्म में परिणामों को बेहतर किया जा सकता है। विश्व स्तर पर कैंसर मार्टिलिटी का सबसे बड़ा कारण है वहीं भारत में कैंसर मोर्बिडिटी का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है।

2024 में ही भारत में 1.56 मिलियन नए कैंसर केस सामने आए और 874,404 मौतें हुईं। हालांकि इनमें से बहुत सारे केसों को साधारण से लाइफस्टाइल बदलावों से टाला जा सकता था। इसी चीज़ को पहचानते हुए रीजेंसी हॉस्पिटल लखनऊ स्वस्थ जीवन, संतुलित खानपान, नियमित एक्सरसाइज़, तंबाकू छोड़ने, बहुत ज्यादा शराब न पीने और तनाव का सही मैनेजमेंट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है। इसके अलावा हॉस्पिटल आधुनिक जांच और इलाज सुविधा भी प्रदान करता है ताकि लोग अपनी सेहत के बारे में सही और सूचित निर्णय ले सकें। रीजेंसी हॉस्पिटल्स लखनऊ के इंटरनल मेडिसिन कंसल्टेंट डॉ डी पी सिंह ने इस मौके पर कहा, “रोकथाम अब एक विकल्प नहीं रह गया है बल्कि यह एक साझा जिम्मेदारी हो गई है। रिसर्च बताते हैं कि लगभग एक तिहाई कैंसर केसों को साधारण और लगातार लाइफ़स्टाइल बदलावों से रोका जा सकता है। चुनौती अब जानकारी की कमी नहीं रह गई है बल्कि अब जागरूकता फैलाकर उसे रोजमर्रा के जीवन में अमल लाना चुनौती बन गया है। जल्दी जांच और सही निर्णय से कैंसर के शारीरिक, भावनात्मक तथा आर्थिक बोझ को कम किया जा सकता है।

हमारा कर्तव्य एक हेल्थकेयर प्रोवाइडर के रूप में उदाहरण के तौर पर लोगों को शिक्षित, प्रोत्साहित और मरीजों को सशक्त बनाना है और उन्हें अपने कल्याण तथा स्वास्थ्य के लिए आगे आकर जिम्मेदारी लेना और बदलाव लाने के लिए मजबूत बनाना है।” इस पहल के जरिए रीजेंसी हॉस्पिटल लखनऊ जागरूकता को ठोस कार्रवाई में बदलकर एक स्वस्थ समुदाय को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। हॉस्पिटल आउटरीच कार्यक्रम, शैक्षिक सत्र और समय-समय पर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित करता रहता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि व्यक्तियों और परिवारों को समय पर हस्तक्षेप और रोकथाम के लिए सही जानकारी और डॉक्टरी मदद प्राप्त हो। रीजेंसी हॉस्पिटल्स के बारे में रीजेंसी हॉस्पिटल लगभग 30 सालों की विश्वसनीय सेवा के साथ उत्तर प्रदेश में एक प्रमुख टेरियरी केयर प्रोवाइडर बना हुए है। एडवांस्ड मेडिकल टेक्नोलॉजी और करुणामयी देखभाल के मेल के लिए मशहूर रीजेंसी उत्तर प्रदेश भर में मल्टी-सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल्स का संचालन करता है। इस चेन का मिशन “विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए उपलब्ध कराना” है।

You may also like

Leave a Comment