
लखनऊ,समाचार10 India। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के इंटीग्रल बिजनेस स्कूल (IBS) द्वारा फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर, प्लानिंग एंड डिज़ाइन के सहयोग से 7-8 नवंबर 2025 को पहला ‘फर्स्ट बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव’ आयोजित किया गया, जिसमें व्यापार, प्रौद्योगिकी और शिक्षा के भविष्य को आकार देने वाले वरिष्ठ प्रशासक, शिक्षाविद, उद्योग विशेषज्ञ और उद्यमी शामिल रहे। उद्घाटन सत्र के बाद “कंसल्टोक्रेसी पर प्रशासनिक दृष्टिकोण” विषय पर पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, राजनीतिक रणनीति विशेषज्ञ भास्कर सिंह सहित अन्य ने शासन और परामर्श की प्रक्रिया पर चर्चा की। इस अवसर पर ज्ञान डेयरी के निदेशक जय कुमार अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में भी उपस्थित रहे।
“शिक्षा में जेनरेटिव एआई अपनाने” पर अकादमिक संवाद में प्रो. अभिषेक मिश्रा, कुलपति प्रो. जावेद मुसर्रत और अन्य विशेषज्ञों ने शिक्षा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव पर विचार विमर्श किया। दिन के दूसरे सत्र में “क्रिएटिंग ए वाइब्रेंट स्टार्टअप इकोसिस्टम” विषय पर उद्यमिता के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई जिसमें नवाचार, निवेश और संसाधनों के नेटवर्क पर जोर दिया गया। साथ ही, बुक टॉक, लखनऊ के इतिहास पर प्रस्तुति, पर्यावरण विषयक वृत्तचित्र तथा डिजाइन थिंकिंग, राजनीतिक मार्केटिंग व आर्किटेक्चरल फोटोग्राफी पर कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिनसे प्रतिभागियों को व्यावहारिक सीख मिली। यह कॉन्क्लेव इंटीग्रल बिजनेस स्कूल की अकादमिक उत्कृष्टता व उद्योग-अकादमिक तालमेल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और नवाचार तथा नेतृत्व को बढ़ावा देने का उपयुक्त मंच साबित हुआ।

