राजकीय नर्सेस संघ ने 8-9 नवंबर के अधिवेशन हेतु शीर्ष अधिकारियों को दिया आमंत्रण

• नर्सिंग संवर्ग की मांगों का ज्ञापन, अधिवेशन में भागीदारी का अनुरोध

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,यूपी-समाचार10 India। आगामी 08 व 09 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश के 18 वें द्विवाषिक अधिवेशन के संदर्भ में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, उत्तर प्रदेश, डॉ. रतन पाल सुमन से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में अशोक कुमार महामंत्री,सत्येंद्र कुमार उपाध्यक्ष,गीतान्शु वर्मा संयुक्त सचिव,आईनिस चाल् मंडल अध्यक्ष एवं स्मिता मौर्य कार्यकारिणी सदस्य ने अधिवेशन की रूपरेखा, उद्देश्यों तथा नर्सिंग संवर्ग के हित में उठाए जाने वाले विषयों पर विस्तार से अवगत कराया।

भेंट के दौरान नर्सिंग कर्मियों की सेवा शर्तों, पदोन्नति, ए सी पी,मानव संसाधन की कमी, प्रशिक्षण के अवसर, सुरक्षा व्यवस्था तथा भत्ते विसंगतियों सहित अन्य प्रमुख मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। संघ द्वारा महानिदेशक महोदय को आश्वस्त किया गया कि अधिवेशन का उद्देश्य नर्सिंग सेवाओं की गुणवत्ता, व्यावसायिक दक्षता और स्वास्थ्य व्यवस्था में नर्सिंग की भूमिका को सुदृढ़ करना है।प्रतिनिधि मंडल ने विनम्र अनुरोध किया कि वे अधिवेशन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर नर्सिंग समुदाय का उत्साहवर्धन करें तथा नीतिगत स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।

इसी क्रम में संघ के पदाधिकारियों ने महानिदेशक, परिवार कल्याण, डॉ. पवन कुमार अरुण से भी मुलाकात कर उन्हें औपचारिक रूप से अधिवेशन हेतु आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार कल्याण एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग स्टाफ की भूमिका, दायित्वों एवं चुनौतियों पर चर्चा की तथा सकारात्मक सहयोग का अनुरोध किया।

अधिवेशन के माध्यम से पूरे प्रदेश से आए नर्सिंग कर्मियों को एक साझा मंच मिलेगा, जहाँ नर्सिंग शिक्षा, मानक सेवाएँ, तकनीकी उन्नयन, स्वास्थ्य योजनाओं में सहभागिता एवं भविष्य की नीतिगत आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संघ का उद्देश्य है कि नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं का समाधान होते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं परिणामकारी बनाया जाए।

You may also like

Leave a Comment