फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग की 15वीं वर्षगांठ पर ग्राहकों ने मनाया जश्न

स्टैंड अप कॉमेडी, म्यूज़िकल ईवनिंग के माध्यम से हुआ ग्राहकों का मनोरंजन

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग ने 15वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया। वर्षगांठ के अवसर पर शॉपर्स भी इन खुशियों में शामिल हुए। 10 मई से 1 जून तक चलने वाले इस विशेष आयोजन में ग्राहकों को ढेर सारे सरप्राइज दिए गए। पूरे महीने चले इस सेलिब्रेशन में ढेरों रोमांचक इनाम भी दिए गए।

इसकी शुरुआत कलाकारों की आकर्षक लाइव परफॉर्मेंस के साथ हुई। इसमें अलादीन, मिरर मैन और हेडलेस मैन जैसे अद्भुत किरदारों से लेकर जगलर्स और रंगबिरंगे मैस्कॉट्स की मौजूदगी रही। इतना ही नहीं, वर्षगांठ के अवसर पर ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर्स भी दिए गए। ₹15,000 से अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को शानदार इनाम दिए जाएंगे। टॉप 15 शॉपर्स को एक्सक्लूसिव मिस्ट्री गिफ्ट्स दिए जाएंगे।

31 मई को इस उत्सव का ग्रैंड आयोजन किया गया, जिसमें हंसी का तड़का लगाया मशहूर कॉमेडियन ‘वीआईपी’ ने और संगीत की मधुर प्रस्तुतियों से माहौल को ‘सोरमोही ब्रदर्स’ ने सजाया। फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग की यह 15वीं वर्षगांठ सभी ग्राहकों के लिए यादगार बन गई।

फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने इस अवसर पर कहा कि फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग का यह 15 वर्षों का सफर हमारे ग्राहकों के विश्वास और प्यार का प्रमाण है। यह मॉल सिर्फ़ एक शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं बल्कि लखनऊ के लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। इस सालगिरह को हम सिर्फ़ सेलिब्रेट नहीं कर रहे बल्कि अपने ग्राहकों के साथ एक नया अध्याय भी जोड़ रहे हैं। हम आगे भी लखनऊवासियों को बेहतरीन अनुभव देने के साथ एक्साइटिंग गिफ्ट्स देते रहेंगे। ग्राहकों के चेहरे की खुशी ही हमारी प्राथमिकता है।

You may also like

Leave a Comment