फूल और गुलाल के रंग में रंगा स्वदेशी जागरण मंच, स्मृति भवन में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

कार्यकर्ताओं द्वारा की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। स्वदेशी जागरण मंच अवध प्रांत द्वारा लखनऊ के गोमती नगर में स्थित स्मृति भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव ने गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाई दी। स्वदेशी जागरण मंच के साथ साथ स्वावलंबी भारत अभियान और इनर व्हील क्लब के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

विगत सप्ताह रायपुर के अखिल भारतीय बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारी अमित सिंह प्रांत संयोजक, हर्षवर्धन सिंह प्रांत सामान्यषयक और सलिल अग्रवाल का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस मौक़े पर उपस्थित अनुपम श्रीवास्तव ने सभी नवनियक्त पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ व बधाई दी।

इस मौक़े पर कार्यकर्ताओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गायन और व्यंग्यात्मक काव्य इत्यादि की प्रस्तुति की गयी और साथ साथ स्वादिस्ट पकवानों के साथ फूल और गुलाल से भव्य होली खेली गयी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लघु उद्योग भारती प्रांत अध्यक्ष रीता मित्तल,विश्व हिंदू परिषद की प्रान्त उपाध्यक्ष ईशा मित्तल ,भाजपा की सांश्कृतिक प्राकथ संयोजक मीरा वर्ष सिन्हा,युवा प्रमुख किशन सिंह,विचार विभाग प्रमुख अनिल शुक्ला,माहिल सह प्रमुख सुप्रिया शर्मा,प्रांत संपर्क प्रमुख अभिषेक सिंह,प्रचार प्रमुख आनंद दीक्षित जी,अभियान मीडिया प्रमुख अनुराग बतरा जी ,पूर्वी भाग संयोजक अनूप श्रीवास्तव जी ,अविनाश सिंह जी,पुनीता भटनागर जी ,वैभव स्वर्णकार,आयुष अनेकों मुँह और अभियान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment