लखनऊ,समाचार10 India। देश के प्रमुख ल्युब्रिकेंट निर्माता, कैस्ट्रॉल इंडिया ने अपने टू-व्हीलर इंजन ऑयल ब्रैंड कैस्ट्रॉल एक्टिव के रीलॉन्च को सपोर्ट करने के लिए अपना दमदार मार्केटिंग कैम्पेन पेश किया है। इस प्रोडक्ट को गाड़ी के इंजन को ओवरहीटिंग से शानदार 3एक्स प्रोटेक्शन देने के लिए बनाया गया है। इस प्रोडक्ट में किए गए अपग्रेड को ब्राण्ड एम्बेसडर शाहरुख खान के साथ अनेक चैनलों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है।
सुकेश नायक, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर ऑगिल्वी इंडिया, कहते हैं, “कैस्ट्रॉल एक्टिव की कहानी आम होते हुए भी बेहद दमदार है- यह विपरीत परिस्थितियों में भी सुरक्षा देने की बात करती है। ऐसी कहानी पेश करने के लिए शाहरुख खान से बेहतर भला कौन हो सकता है? परदे पर उनकी मौजूदगी, प्रोडक्ट के वादे को और भी मजबूत करती है और एक प्रभावी कहानी बनती है। “इस कैम्पेन के माध्यम से हमने प्रोडक्ट की जबर्दस्त ढंग से काम करने की क्षमता के साथ एक दमदार कहानी का मेल किया है ताकि लाखों बाइकर्स तक इसकी आवाज पहुंचे।“
रोहित तलवार, वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड, मार्केटिंग, कैस्ट्रॉल इंडिया, कहते हैं, “इंजन का ज़्यादा गरम होना बाइक चलाने वालों की एक बड़ी समस्या है, जो भारत में खास तौर पर प्रांसगिक है, जहाँ गर्मियाँ बहुत तेज़ होती हैं और लंबी दूरी की यात्रा इंजन पर ज़्यादा दबाव डाल सकती है। यह कैंपेन न केवल कैस्ट्रॉल एक्टिव के 3 एक्स प्रोटेक्शन के वादे को और मजबूत करता है, बल्कि देश भर के बाइकर्स के साथ हमारे जुड़ाव को भी गहरा करता है, क्योंकि यह उनकी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक का समाधान कर रहा है।”
टीवी विज्ञापन में शाहरुख खान एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं और उन्हें राजस्थान के तपते रेगिस्तान में अपराधियों का पीछा करते हुए दिखाया गया है। जैसे ही अपराधियों का पीछा करने की गति तेज होती है, कैस्ट्रॉल एक्टिव इंजन ऑयल से चलने वाली शाहरुख खान की बाइक इतनी भयंकर गर्मी में भी चलती रहती है। जबकि अपराधियों की बाइक में साधारण इंजन ऑयल है, इसलिए ज़्यादा गर्मी के कारण उनकी बाइक का इंजन गरम हो जाता है और वह रुक जाती है। कैस्ट्रॉल एक्टिव इंजन ऑयल भीषण गर्मी में भी इंजन को सुरक्षित रखता है। जिससे गाड़ी बिना रुके चलती रहती है।
इस कैम्पेन को 10 भाषाओं में लॉन्च किया गया है, ताकि यह विभिन्न ग्राहक वर्गों तक पहुंच सके। यह टीवी विज्ञापन रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के प्रसारण के दौरान दिखाया जाएगा। टीवी और डिजिटल के अलावा कैस्ट्रॉल इंफ्लूएंसर्स के साथ साझेदारी, सोशल मीडिया की भागीदारी और अत्यधिक प्रभाव के लिए ज्यादा से ज्यादा आउटडोर प्लेसमेंट का लाभ उठा रहा है। इस कैटेगरी में मैकेनिक्स की राय सबसे अहम मानी जाती है और इस कैम्पेन को जीवंत करने के लिए कैस्ट्रॉल इंडिया देशभर के 40 शहरों में बादशाह मैकेनिक जलसा का आयोजन करेगा। इसके तहत मैकेनिक्स की राय और उनकी पसंद को मजबूती देने के लिए सीधे 30 हजार मैकेनिक्स को जोड़ा जाएगा। रीलॉन्च के अंतर्गत, ब्राण्ड की पैकेजिंग को भी नया रूप दिया गया है और उसके पैक पर भी शाहरुख खान नजर आ रहे हैं।