दबंगों ने जमीनी कारोबारी को मारपीट कर किया लहुलुहान मुकदमा दर्ज ।

आखिर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के 18 वें दिन बाद मुकदमा दर्ज किया

by Vimal Kishor

 

लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक जमीनी कारोबारी की जमकर पिटाई कर लहुलुहान कर दिया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार गुप्ता निवासी राजघराना स्मार्ट सिटी में अपने परिवार सहित रहते उन्होंने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते18 नवंबर को अपनी जमीन खसरा नंबर एक पर खड़े थे इसी दौरान दबंग नारेंद सिंह, धीरेंद्र सिंह व विवेक सिंह निवासी 9सी/132 वृंदावन योजना रायबरेली रोड ने कुछ अपने अज्ञात साथियों के साथ पीछे सेआकर हमला बोला दिया और लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर मारने पीटने लगें तथा भद्दी भद्दी गालियां देने लगें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इस जमीन पर अब दोबारा दिखाई मत देना नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे।

पीड़ित किसी तरह से इस पूरी घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी दंबग मौके से भाग निकले पीड़ित ने आरोपी दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

You may also like

Leave a Comment