बॉलीवुड एक्टर्स मुंबई में अपना आशियाना बनाते हैं और साथ ही कई ऐसी प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट करते हैं जिसे बाद में या तो वो बेच भेज देते हैं या फिर किराए पर दे देते हैं. इसी कड़ी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नाम भी जुड़ गया है।
हाल ही में मिली खबरों के मुताबिक शाहिद और मीरा का नाम ओं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की उस लिस्ट में शुमार हो गया है जिन्होंने अपना लग्जरी अपार्टमेंट अच्छी खासी कीमत में रेंट पर उठा दिया है. स्क्वायरयार्ड्स को मिले प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स के मुताबिक शाहिद और मीरा ने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित अपने आलीशान अपार्टमेंट को किराए पर दे दिया है। खबर के मुताबिक, 20 लख रुपए प्रति महीने पर इस अपार्टमेंट को 5 साल के लिए किराए पर दिया गया है.
5 साल के लिए किराए पर दिया अपार्टमेंट
डॉक्यूमेंट के मुताबिक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का ये अपार्टमेंट ओबेरॉय रॉयल्टी के 360 वेस्ट में स्थित है और 5395 वर्ग फुट है. बताया जा रहा है कि ये अपार्टमेंट काफी लग्जरियस है और इसे 3 कार पार्किंग के साथ किराए पर दिया गया है. खबरों के मुताबिक शाहिद कपूर ने 5 साल के लिए इस अपार्टमेंट को किराए पर उठाया है. 7 नवंबर को इसका रजिस्ट्रेशन करवाया था।
कौन हैं किराएदार?
दस्तावेजों के मुताबिक ये अपार्टमेंट डी डेकोर होम फैब्रिक के सीनियर एग्जीक्यूटिव दीपन भूपतानी को किराए पर दिया गया है. खबरों के मुताबिक नवंबर 2024 में 60 महीने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसमें 1 करोड़ 23 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट की गई है. यानी शाहिद कपूर को अपने इस आलीशान अपार्टमेंट के लिए हर महीने 20.5 लाख किराया मिलने वाला है जो आगे बढ़कर 23 लाख 98 हजार रुपए हो जाएगा।
कितना मिलेगा किराया ?
बता दें कि इस अपार्टमेंट को शाहिद कपूर ने मई 2024 में चांडक रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड से लगभग 60 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस अपार्टमेंट को रेंट पर देने के बाद शाहिद कपूर का नाम भी उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में जुड़ गया है जिन्होंने हाल ही में मुंबई में अपनी आलीशान संपत्ति किराए पर दी है इस लिस्ट में हाल ही में कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह और साजिद नाडियावाला का नाम शामिल हुआ था।