वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर से सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर पदोन्नति से नर्सिंग संवर्ग में उल्लास और खुशी की लहर!

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य द्वारा वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर से सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर 177 लोगों की पदौन्नति वेतनमान 15600/-39100/-गेड वेतन रूपया 5400/एवं वेतन मैट्रिक्स लेविल-10 में किया गया।एक ऐतिहासिक और खुशी का क्षण है!

नर्सिंग संवर्ग में यह पदोन्नति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि नर्सिंग संवर्ग के समर्पण और मेहनत का सम्मान भी है। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, निदेशक नर्सिंग, संयुक्त निदेशक नर्सिंग और समस्त नर्सिंग अनुभाग को इस पदोन्नति के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार। आपके नेतृत्व और समर्थन ने नर्सिंग संवर्ग को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है।

त्योहार के इस मौके पर यह पदोन्नति नर्सिंग संवर्ग के लिए दोगुनी खुशी लेकर आई है! बधाई हो नए पद पर पदोन्नत सभी सहायक नर्सिंग अधीक्षकों को! आपकी नई जिम्मेदारी में सफलता और समृद्धि की कामना करता हूं।

You may also like

Leave a Comment