लखनऊ,समाचार10 India। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए दवा वितरण के अलग काउंटर खुलेंगे।उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की मांग पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। उपमुख्यमंत्री पाठक से इस आशय की मांग को लेकर समिति अध्यक्ष हेमंत तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी और कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिन्हा ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपे गए ज्ञापन में समिति ने कहा कि समयाभाव के चलते पत्रकारों को सरकारी अस्पतालों में दवा के लिए निर्धारित काउंटरों पर लंबी लाइन लगानी पड़ती है। पूर्व में प्रदेश के कुछ सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों को दवा वितरण के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था थी जो बंद हो गई है। समिति ने उपमुख्यमंत्री से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाजरत मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दवा वितरण के लिए अलग से काउंटर खुलवाने की मांग की।
समिति अध्यक्ष हेमंत तिवारी से उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे और पत्रकारों को सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने में किसी तरह की समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दवा वितरण के अलग काउंटर खुलेंगे और किसी भी तरह की जरुरी दवाओं की कमी नहीं होगी।पत्रकार हित में लिए गए इस निर्णय का समिति के उपाध्यक्ष आकाश शेखर शर्मा,अविनाश चंद्र मिश्रा,राघवेंद्र त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष,आलोक कुमार त्रिपाठी संयुक्त सचिव
विजय कुमार त्रिपाठी,अनिल कुमार सैनी,नीता देवी मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिन्हा,रितेश सिंह,अब्दुल वहीद,नावेद सिकोह,शेखर पंडित,वेद प्रकाश दीक्षित,शबीहुल हसन,भूपेंद्र मणि त्रिपाठी,राघवेंद्र प्रताप सिंह,रेनू निगम,डॉक्टर सुयश मिश्रा,सतेंद्र राय ने स्वागत किया है।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारीयों ने कहा कि आगे भी समिति पत्रकार हितों के लिए कार्य करती रहेंगी।