भूमाफिया बिल्डर के द्वारा गरीब किसान की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्ज़ा।

भूमाफिया बिल्डर पीड़ित किसान को जान से मारने का दे रहा धमकी।

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। राजधानी लखनऊ के सदर तहसील क्षेत्र में भूमाफिया बिल्डर गरीब किसान की जमीन पर अवैध कब्जा करने के नीयत से रातों -रात पीड़ित किसान की जमीन पर लगें सीमेंट के पिलर उखाड़ कर फेंक दिया।

पीड़ित किसान भू माफिया बिल्डर के खिलाफ थाने से लेकर उच्चधिकारियों को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
जानकारी के मुताबिक बीबीडी थाना क्षेत्र में एक गरीब किसान के करीब दस बिस्वे खाली पड़े प्लाट पर बगल में प्लाटिंग कर रहा एक दबंग भूमाफिया प्रॉपर्टी डीलर किसान की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से जमीन पर लगे सीमेंट के पिलर को उखाड़ पार्क बनाने के मंसूबे से कब्ज़ा करने लगा जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने स्थानीय थाना समेत पुलिस के ऊंच अधिकारियो से की है ।

जनपद बाराबंकी के सुल्तानपुर करमेमऊ गाँव निवासी नवनीत पाल पुत्र राम सरन का बीबीडी थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसोरा में दस बिस्वे का खाली पड़ी जमीन है और उस पर सीमेंट का पिलर चारो ओर से लगा रखा है।आरोप है कि उसकी जमीन के बगल में गंगोत्री विहार समिति अध्यक्ष ठाकुर मनराल सिंह अपना प्लाटिंग कर रहे है और पीड़ित किसान की जमीन पर कब्जे की नीयत से पार्क बनाने का मंसूबा रखते हुए बीते चार अगस्त को उसकी जमीन पर लगे सीमेंट के पिलर क्षतिग्रस्त कर दिया।

भूमाफिया प्रॉपर्टी डीलर उसपर जबरन दबाव बना रहा है कि वह अपनी जमीन उसे बेच दे जिसके लिए उसने वर्ष 2014 में जबरन किसान के खाते में पैसा भी डलवा दिया था । पीड़ित किसान को जब अपनी भूमि पर कब्जे की जानकारी हुई तो सोमवार सुबह लखनऊ पहुँच पुलिस उपायुक्त पूर्वी को लिखित शिकायत कर स्थानीय बीबीडी थाने पर पहुँच पुलिस से आरोपित दबंग के खिलाफ नामजद शिकायत की है । बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित किसान की शिकायत पर मामले में जाँच कर कार्यवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment