यूको बैंक में 820 करोड़ IMPS लेनदेन मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, 67 लोकेशन पर रेड
by
written by
28
संदिग्ध IMPS ट्रांजेक्शन मामले में सीबीआई ने राजस्थान और महाराष्ट में 67 लोकेशन पर छापेमारी की। यूको बैंक के अलग-अलग अकाउंट्स से 820 करोड़ रुपये की संदिग्ध ट्रांजेक्शंस हुए थे। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने 21 नवंबर 2023 को यूको बैंक की शिकायत के बाद एक केस दर्ज किया था।