निक्की हेली को नसीब हुई ट्रंप पर पहली जीत, वर्मोंट के प्राइमरी चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति को हरा कर सबको चौंकाया
by
written by
26
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में निक्की हेली ने आखिरकार ट्रंप को वर्मोंट के रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में हरा दिया है। हेली की ट्रंप पर इस आश्चर्यजनक जीत से हर कोई हैरान रह गया है। हालांकि डेलीगेट्स के मामले में अभी हेली ट्रंप से काफी पीछे चल रही हैं।