चीन में रेतीले तूफान ने मचाया कहर, कई जगहों पर उठा रेत का बवंडर, कम हुई विजिबिलिटी
by
written by
47
आपदा की मार झेल रहे चीन के लोगों की मुसीबतें तब बढ़ गई जब भयानक सर्दी के बीच रेतीली हवाएं चलनी लगीं। इन रेतीले हवाओं की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। हवाएं इतनी तेज थी कि कई पेड़ जड़ सहित उखड़ गए।