355 मिलियन डॉलर के जुर्माने के बाद 399 डॉलर के गोल्डन स्नीकर्स लॉन्च पर घिरे ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति की जमकर हुई आलोचना
by
written by
27
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर 355 मीलियन डॉलर का अदालती जुर्माना लगने के बाद स्नीकर गोल्डन फुटबियर का लांच किया है। इससे वह विपक्षियों की आलोचना से घिर गए हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप ने अपनी संपत्ति को लेकर झूठ बोला था।