15
रूस की निजी सेना वैगनर आर्मी चीफ येवगिनी प्रिगोझिन की मौत के बाद पुतिन के एक और बड़े दुश्मन की मौत हो जाने से खलबली मच गई है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रखर आलोचक एलेक्सी नवलनी कई वर्षों से जेल में बंद थे। अब अचानक उनकी मौत की खबर सामने आ रही है। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध के 2 वर्ष होने को हैं।