न जाह्नवी न सारा, इन तीन हसीनाओं ने बनाई फोर्ब्स 2024 की 30 अंडर 30 लिस्ट में जगह
by
written by
21
फोर्ब्स ने साल 2024 की 30 अंडर 30 लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बॉलीवुड की तीन हसीनाओं का नाम शामिल है। इस लिस्ट में जगह बनाने वाली हसीनाओं में न जाह्नवी कपूर हैं और न सारा अली खान है, बल्कि रश्मिका मंदाना के साथ दो और हसीनाएं हैं।