16
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के साथ पुनर्एकीकरण के प्रतीक को बम से उड़वाकर सनसनी पैदा कर दी है। किम ने पहले इसे अपनी “आंखों की किरकिरी” कहा था। इसके बाद “आर्क ऑफ रीयूनिफिकेशन” के इस स्मारक को उड़ा दिया गया। इसके बाद किम ने कहा कि दक्षिण कोरिया उनका दुश्मन नंबर 1 है। अब पुनर्मिलन कभी नहीं हो सकता।