अमेरिका और ब्रिटेन ने सहयोगी देशों के साथ यमन के हूती-नियंत्रित इलाकों पर किया बड़ा हमला, 36 ठिकानें तबाह
by
written by
50
अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर यमन के हूतियों पर बड़ा हमला किया है। अमेरिकी सेना ने हूती नियंत्रित इलाकों में 36 ठिकाने तबाह कर दिए। बता दें कि हूतिये लगातार लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। यह हमला हूतियों को उसका जवाब माना जा रहा है।