नहीं रहे हॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्ल वेदर्स, खेल जगत से भी था नाता
by
written by
41
‘रॉकी’ और ‘द मंडलोरियन’ जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले कार्ल वेदर्स का निधन हो गया। वह एक्स NFL linebacker प्लेर भी रह चुके थे। हॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्ल वेदर्स ने 76 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।