मफलर से मुंह ढककर राम मंदिर गए ये एक्टर, भीड़ में गुपचुप किए दर्शन
by
written by
37
अयोध्या के राम लल्ला के दर्शन के लिए राम मंदिर में भारी भरकम भीड़ देखने को मिल रही है, जिससे बचने के लिए बाॅलीवुड के एक वेटरन एक्टर मफलर से मुंह ढककर पहुंचे और वीडियो शेयर कर वहां का नजारा भी दिखाया। इस वक्त एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।