US: सात समंदर पार भी गूंज रहा ‘जय श्रीराम’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले ह्यूस्टन में निकली विशाल कार रैली
by
written by
8
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बीच सात समंदर पार अमेरिका भी राममय हो गया है। यहां जयश्रीराम के गगनभेदी नारे गूंज रहे हैं। इन नारों की गूंज के बीच राम मंदिर वाले भगवा बैनर लिए 500 से अधिक लोगों ने 216 कारों की एक रैली निकाली।