भारत-मालदीव में बढ़ी तनातनी, नई दिल्ली में एक्शन के बाद माले में भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब
by
written by
13
मालदीव ने राजधानी माले में भारतीय उच्चायुक्त को समन भेजकर तलब किया है। मालदीव ने यह एक्शन भारत में मालदीव के उच्चायुक्त को तलब करने के जवाब में लिया है। मालदीव भारत के साथ लगातार तल्खी बनाने वाले काम कर रहा है।