फांसी देने में दुनिया में नंबर 1 है यह मुस्लिम देश, फिर 9 लोगों को चढ़ाया मौत के तख्त
by
written by
6
फांसी देने के मामले में मुस्लिम देशों में ईरान पहले नंबर पर है। वर्ष 2023 में यहां 700 से अधिक दोषिय़ों को फांसी की सजा दी गई। जबकि हाल ही में ईरान ने 9 ड्रग तस्करों को फांसी के तख्ते पर चढ़ाया। एक रिपोर्ट के अनुसार फांसी देने के मामले में ईरान सबसे आगे है।