इजरायल ने इस मुस्लिम देश में घुसा दिए दर्जनों जासूस, मगर एर्दोगन ने तोड़ दी मोसाद की मंशा
by
written by
27
तुर्की ने 33 इजरायली जासूसों को पकड़ने का दावा किया है। तुर्की की समाचार एजेंसी के अनुसार इन्हें इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की ओर से फिलिस्तीनियों और इजरायल सरकार का विरोध करने वालों की जासूसी के लिए भेजा गया था। तुर्की के अनुसार अभी अन्य जासूसों की तलाश की जा रही है।