रहस्यमयी ढंग से गायब हुए ली शांगफू का अब तक नहीं चला पता, चीन ने दोंग जुन को बनाया अपना नया रक्षा मंत्री
by
written by
28
चीन के रक्षामंत्री ली शांगफू का रहस्यमयी तरीके से गायब होने के बाद से अब तक पता नहीं चल सका है। इधर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दोंग जुन को नया रक्षामंत्री बना दिया है। इधर चीनी विदेश मंत्री चिन वांग भी लापता हो गए हैं। उन्हें छिन कांग की जगह विदेश मंत्री बनाया गया था।