स्मार्टवॉच की बिक्री पर इन वजहों से लगा बैन, Apple ने फैसले के खिलाफ ह्वाइट हाउस में की अपील
by
written by
14
एप्पल की स्मार्टवॉच पर अचानक प्रतिबंध लगा दिए जाने से खलबली मच गई है। ह्वाइट हाउस के इस फैसले से एप्पल असहमत है। उसने बाइडेन सरकार के फैसले के खिलाफ अपील दायर कर दी है। स्वास्थ्य क्षेत्रों में व्यापार करने वाली कई अमेरिकी कंपनियां एप्पल के स्मार्टवॉच के खिलाफ हैं।