लाल सागर में हमले का शिकार हुआ “MV साईबाबा’ भारतीय ध्वज वाला पोत नहीं था, अधिकारियों ने बताया ब्यौरा
by
written by
11
लाला सागर में जिस एमवी साईबाबा जहाज पर हमला हुआ है, उसके भारतीय ध्वजवाहक होने के दावे को अधिकारियों ने खारिज कर दिया है। पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अधिकारियों के अनुसार एमवी साईबाबा गैबन-ध्वजवाहक पोत है। अमेरिका ने इसके भारतीय होने का दावा किया था।