ईरान की अमेरिका को चेतावनी कहा ‘जैसे आप अफगानिस्तान से भागे, उसी तरह हम आपको…’
by
written by
19
ईरानी कमांडर होसैन सलामी ने अमेरिका को बड़ी चेतावनी दी है। ईरानी कमांडर ने मिडिल ईस्ट में अमेरिका के घटते वजूद पर कटाक्ष किया। साथ ही कहा कि जिस तरह से अफगानिस्तान से अमेरिका भागा है, हम गाजा से उसे वैसे ही भगाएंगे। जानिए ईरानी कमांडर ने और क्या कहा?