नेपाल: भारत के आर्थिक सहयोग से बनने वाले स्कूल भवन का शिलान्यास

by Vimal Kishor

 

 

समाचार10 India,रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी। भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के उदयपुर जिले में बनने वाले एक स्कूल भवन की बुधवार को आधारशिला रखी गई।‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत बनने वाले इस स्कूल की आधारशिला नेपाल में भारतीय मिशन के उप प्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव और स्थानीय सांसद डॉ. नारायण खडका ने रखी।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा  सांसद और नेपाल के पूर्व मंत्री डॉ. नारायण खडका और भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव ने उदयपुर जिले के बेलका नगरपालिका क्षेत्र में जनता बेलका सेकेंडरी स्कूल के भवन के निर्माण के लिए आधारशिला रखी।

दूतावास ने एक बयान में बताया कि यह ‘भारत-नेपाल विकास सहयोग’ के तहत नेपाल में शैक्षिक और कई अन्य क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 550 से अधिक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) में से एक है।

इससे पहले हाल ही में भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के हुम्ला जिले में निर्मित दो स्कूल भवनों का उद्घाटन किया गया था। वहीं 27 नवंबर को भारत के सहयोग से नेपाल के लुंबिनी प्रांत में निर्मित दो स्कूल भवनों का भी उद्घाटन हुआ था।
गौरतलब है कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत हमेशा विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल की मदद के लिए अग्रसर रहता है, जिसमें शिक्षा क्षेत्र भी प्रमुख है।

You may also like

Leave a Comment