नए साल के पहले दिन ही श्रीराम और माता सीता देंगे दर्शन, जानें कहां देखें नई ‘श्रीमद रामायण’
by
written by
9
नए साल की शुरुआत के साथ ही टीवी पर एक नया शो आने वाला है। इस शो में भारत का महाकाव्य ‘श्रीमद रामायण’ की प्रस्तुति होगी, यानी एक बार फिर टीवी के पर्दे पर नए श्रीराम और माता सीते देखने को मिलने वाले हैं। कहानी कैसी होगी और शो में राम और सीता बने कौन नजर आएगा, ये आपको इस खबर में जानने को मिलेगा।