इस देश की संसद में भी फैला धुआं, सुरक्षाकर्मियों ने स्मोक फैलाने वाले को पकड़ा, डरकर भागे कई सांसद, देखें Video
by
written by
13
भारत की संसद में उस दिन सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया, जिस दिन संसद पर हमले की 22वीं बरसी मनाई जा रही थी। 13 दिसंबर के दिन दो युवक संसद में घुस गए और रंगीन धुआं भी फैलाया। भारत के बाद ऐसा ही मामला एक और देश की संसद में भी आया, जब संसद धुआं धुआं हो गई। पढ़िए पूरा मामला।